-->

User Account को Manage कैसे करे (हिंदी में)


हैलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बताएँगे कि User Account में क्या-क्या बदलाव (Manage) कर सकते है यदि आपने में कंप्यूटर में User Account Create किये और आप उसमे बदलाव करना चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए यदि आप जानना चाहते है की User Account कैसे बनाया जाता है तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है यदि आप अपने कप्म्यूटर या लैपटॉप में User Account बनाये है तो आप उसमे कई तरह के बदलाव कर सकते है हमने इस पोस्ट में सभी ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताया है तो चलिए शुरू करते है 



User Account को  Manage कैसे करे (How do I Change my User Account Setting)

दोस्तों Create किये गए User Account में हम 07 तरह के बदलाव कर सकते है जिसके हर एक ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताये गए गए तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हो उन 07 ऑप्शन के बारे में जो की निम्नवत है 

01. Change the Account Name. ( अकाउंट का नाम बदले)
02. Change the Password. (पासवर्ड बदले)
03. Remove Password. (पासवर्ड हटाए)
04. Change the Picture. (पिक्चर बदले)
05. Set up Parental Control. ( पैतृक नियंत्रण लागू करे)
06.Change the Account type.(अकाउंट का प्रकार बदले)
07. Delete Account.(डिलीट अकाउंट)

उपरोक्त किसी भी ऑप्शन में Changes करने के लिए आपको निम्न लाइनों को फॉलो करना है 


Control Panel में जाना है और User Account and Family Safety  के अंतर्गत Add or Remove User Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको Mouse से  Click करना है उसके बाद आपके कंप्यूटर में जितने भी User Account बने रहेंगे सामने दिखाई देगा अब आपको अपने उस User Account पर क्लिक करना जिसमे आप Changes करना चाहते है

01. How can I Change User Account Name ( User Account में नाम कैसे बदले)

User Account Name को बदलने के लिए हमें पहले वाले ऑप्शन Change the Account Name पर क्लिक करना है फिर Change the Account Name पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने अकाउंट का नया नाम डालना है और  फिर Change Name वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें 
जैसा की चित्र संख्या 01. में दर्शाया गया है 

चित्र संख्या 01.


02. Change the Password. (User Account में पासवर्ड कैसे बदले)

अब जो हमारा दूसरा ऑप्शन है दोस्तों वो है पासवर्ड चेंज करने का इस ऑप्शन की मदद से हम अपने कंप्यूटर के यूजर के लॉगिन पासवर्ड में बदलाव कर सकते है लॉगिन पासवर्ड को बदलने के लिए आपको Change the Password वाले ऑप्शन पर क्लिक  करे एवं दोनों बॉक्स में ही तरह  के पासवर्ड डाले एवं  नीचे वाले बॉक्स में आपको हिंट डालना है जिससे आप पासवर्ड को भूले न और फिर आपको Change Password  पर क्लिक करना है जैसे कि चित्र संख्या 02  दर्शाया गया है 
चित्र संख्या 02.



03. Remove Password (लॉगिन User Account  Password कैसे हटाते है)

User Account से  हटाने  लिए हमें तीसरे वाले ऑप्शन क्लिक करना है जैसे ही आप Remove Password पर क्लिक  करेंगे आपके सामने जो विंडो खुल  आएगी उसमे नीचे एक विकल्प दिखाई देगा Remove Password का उस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपके द्वारा सलेक्ट किये गए अकाउंट से पासवर्ड हट जायेगा अधिक जानकारी के लिए चित्र संख्या 03 देखे 
चित्र संख्या 03.







04. Change the Picture ( User Account का पिक्चर कैसे बदलते है )

अब हमारा अगला ऑप्शन है यूजर अकाउंट के पिक्चर को Change करने का,User Account के पिक्चर को बदलने के आपको Change the Picture वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने अनुसार पिक्चर Choose करना है या आप  कप्म्यूटर से किसी Picture को Browse कर सकते है उसके बाद आपको Change Picture वाले ऑप्शन पर क्लिक  करना है जैसा की चित्र संख्या 04. में दर्शाया गया है 
चित्र संख्या 04.



05. Set up Parental Control. ( Parental Control क्या है इसे कैसे इसे कैसे लागू करे)

Parental Control क्या है

Parental Control  एक ऐसा फीचर है जिसके मदद से अपने बच्चो के द्वारा चलाये जा रहे प्रोग्राम,गेम जैसे चीजों पर निगरानी रख  सकते है जैसे कितनी देर तक कौन से प्रोग्राम या गेम को Use कर सकते  है तथा आप Parental  यूजर की एक निर्धारित समय सीमा तय कर सकते है  तथा जिस प्रोग्राम या गेम को आप ब्लॉक कर देंगे उस प्रोग्राम या गेम को आपके बच्चे खोल नहीं सकते है अपने बच्चों के ऑनलाइन या ऑफलाइन गतिविधियों पर नजर रखने को ही  Parental Control कहते है 


इस फीचर को On करने के लिए हमें Set up Parental Control वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर उसके बाद उस अकाउंट को सलेक्ट करना है जिस Account पर हम Parental Control लगाना चाहते है उसके बाद Parental Control वाले ऑप्शन वाले बॉक्स पर टिक करना है टिक करने के बाद आप अपने अनुसार सेटिंग्स कर  सकते है अब आपको OK वाले बटन पर क्लिक करना है अधिक जानकारी के लिए चित्र संख्या 05 देखें 
चित्र संख्या 05.





06.Change the Account type.(User Account का प्रकार कैसे बदलें)

User Account का प्रकार बदलने के लिए आप Change the Account type पर क्लिक करे फिर आपको 02 ऑप्शन दिखाई देंगे Standard  User एवं Administrator User. अब आप जिस Type का Account  चाहते है उस वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर Change Account Type वाले बटन पर क्लिक करे 
जैसा की चित्र संख्या 06 में दर्शाया गया है 
चित्र संख्या 06.




07. Delete Account.(User अकाउंट डिलीट  कैसे करते है )

User Account को डिलीट करने के लिए आपको Delete Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर उसके बाद एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको 03 तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे Delete, Keep File एवं Cancel का आपको Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप देखेंगे की आप जिस User  Account को डिलीट किये थे वह वह User Delete हो चूका है 

अधिक जानकारी के लिए चित्र संख्या  07 देखे 
चित्र संख्या 07 


ऐसे ही जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिये हमारे इस ब्लॉग से.