-->

Mobile Number se Gmail ID kaise pata kare hindi me padhe

 हेल्लो दोस्तोंआज हम अपने इस आर्टिकल में बताएँगे की मोबाइल नंबर से Gmail Account कैसे पता करे 



अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने जरूरत के अनुसार कई Gmail Account को create करना पड़ता है और जब हम अपने किसी नए mobile का use करते है तो पुराने mobile में लॉग इन किये गए  Gmail Account को भूल जाते है ऐसे में हम अपने mobile number के मदद से अपने पुराने Gmail Account का पता कर सकते है 

Mobile Number  से Gmail Account कैसे पता करे 

 सबसे पहले आप अपने mobile या कंप्यूटर पर अपने ब्राउज़र को खोले 
फिर यहाँ पर click करे 
जब आप ऊपर दिए गए लिंक पर click करेंगे तो आपके सामने नीचे image में दिखाए गए पेज की तरह एक पेज ओपन होगा 
Gmail ID kaise Pata kare hindi
Gmail Account kaise pata kare 01
 
 
 
 
ऊपर दिखाये गए image के पेज में आपको अपना Gmail पर रजिस्टर mobile नंबर डालना है 
उसके बाद Next पर click करना है 
फिर एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना First एवं Last Name डालना है जो आप Gmail Account बनाते समय डाले थे जैसा की चित्र संख्या 2 में दिखाया गया है 
Gmail Account kaise pata kare hindi 1
Gmail Account kaise pata kare2


उपरोक्त area को फिल करने के बाद आपको Next बटन पर click करना है 
फिर उसके बाद आपके Gmail अकाउंट से रजिस्टर mobile पर एक OTP आएगा 
फिर उस OTP को OTP वाले area में डाले 
जैसे ही आप OTP को डालेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपके mobile नंबर से जितने भी जीमेल अकाउंट बने सरे Gmail Account Show होने लगेंगे