-->

User Account कैसे बनाते है (हिंदी में)

 

हैलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे User Account के बारे में, User Account कैसे बनाते है,User Account कैसे बनाते है 
तो चलिए सबसे पहले हम जानते है की User Account क्यों बनाना चाहिए दोस्तों User Account हमें इस लिए बनाना चाहिए जैसे की मान लो एक ही कंप्यूटर को कई लोग Use करते है और उस कंप्यूटर पर सभी लोग अपने-अपने अनुसार कार्य करते है!और हो सकता है की आप अपने कंप्यूटर में किसी अलग तरह के प्रोग्राम का Installation किये हो या अपने कंप्यूटर में रखे गए डाटा को आप चाहते हो की कोई दूसरा User हमारे डाटा या प्रोग्राम को न Use कर सके तो इसलिए हम अपने कंप्यूटर में User Account का Creation करते है यदि आप नहीं जानना चाहते है की कंप्यूटर में User Account कैसे बनाते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े यदि आप User Account के बारे में जानना चाहते है की User Account क्या होता है कितने प्रकार का होता है तो आप यहाँ क्लिक करे  

तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते है तो सबसे पहले हम जानेंगे User Account Creation के बारे में,



User Account कैसे बनाते है

Step 01. 

दोस्तों User Account बनाने के लिए सबसे पहले हम अपने कंप्यूटर में Start बटन पर क्लिक करेंगे और फिर Control Panel पर क्लिक करेंगे फिर जो विंडो खुली है उसमे हम User Account and Family Safety पर क्लिक करेंगे ध्यान रहे यदि आप View by के सामने Category पर सलेक्ट करेंगे तब ही आपको  User Account and Family Safety का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको User Account and Family Safety वाले ऑप्शन  पर क्लिक करना है अधिक जानकारी के लिए चित्र संख्या 01 देखे 
चित्र संख्या 01. 




Step 02.

User Account and Family Safety वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने User Account करके ऑप्शन आएंगा उसमे आपको Add or Remove User Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अधिक  जानकारी के लिए चित्र संख्या 02 देखे 

चित्र संख्या 02. 




Step 03. 

Add or Remove User Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो User Account दिखाई देंगे जो पहला होगा वो है वो आपका Administrative यानी की आपका मैन Account होगा और दूसरा वाला Guest Account होगा जो की Inactive (Off) होगा हम इस पोस्ट में New User Creation के बारे में बात कर है तो हमें Create a New Account पर क्लिक करंगे अधिक जानकारी जानकारी के लिए चित्र संख्या 03 देखें
चित्र संख्या 03.




Step 04. 

जब आप Create a New Account पर क्लिक करंगे तो उसके बाद एक विंडो खुल के आएगी जिसमे आपको User Account का नाम डालना है जैसा की मैंने User Account नाम में Hindi Tech Yatra लिखा है और उसी के नीचे 02 ऑप्शन रहेंगे चैक बॉक्स के साथ जिनमे एक Standerd User एवं दूसरा  Administrator User होगा दोनों में से आपको एक चेक बॉक्स पर टिक लगाना होगा टिक लगाने के बाद Create Account पर Click कर दे अधिक जानकारी के लिए चित्र संख्या 04. देखें 

Standerd User एवं  Administrator User क्या होता  इसके बारे में जानकारी चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है

चित्र संख्या 04. 



Step 05 

अब Create Account पर Click करने के बाद आप देखेंगे की जहाँ पर 02 Account दिख रहे थे वहां पर 03 User Account  दिख रहे है जो तीसरा User Account दिख रहा है वो आपके द्वारा Create किया गया है तो अब हमने एक नया User Account Create कर लिए है अब इस User Account को हम Manage कर सकते है जिसके लिए हम उस Account पर Mouse से 02 बार Right Click करेंगे जैसा  चित्र संख्या 05. में दर्शाया गया है 


 
चित्र संख्या 05.

Step 06. 

अब जो हमारे द्वारा User Account Create किया गया है इसमें हम 06 प्रकार का बदलाव कर सकते है या हम इसे तरह  भी कह सकते है की एक User Account में हम क्या-क्या बदलाव(Changes) कर सकते है 
User Account में हम निम्नलिखित बदलाव कर सकते है जिसे चित्र संख्या 06 के माध्यम से दर्शाया गया है 

01. Change the account Name.
02. Create a Password.
03. Change the Picture.
04. Set up Parental Control.
05. Change the Account type.
06. Delete Account.



चित्र संख्या 06. 
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना की User Account को कैसे Create(बनाते) करते है हम अपने अगले पोस्ट आपको  User Account को कैसे Manage करते है,के बारे में बताएँगे,उम्मीद है की आपको हमारी पोएट अच्छी  लगी होगी