-->

Snipping Tools क्या है इसका Use कैसे करे (हिंदी में)

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कंप्यूटर या लैपटॉप के Screenshot के बारे में,आज के समय में लगभग हर कोई लैपटॉप या कंप्यूटर का Use करते है कोई ऑफिस के काम के वजह से तो कोई अपना पर्सनल काम करने की वजह से यदि अपना या ऑफिस का कोई काम करते हुए हमें डेस्कटॉप के या चल रहे प्रोग्राम का स्क्रीनशॉट लेना हो तो कैसे लेंगे इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा फीचर जो की Microsoft के हर Windows में उपलब्ध होता है जी हां आज हम बताएँगे Snipping Tools के बारे में, Snipping Tools क्या है और इसका Use कैसे करते है तो चलिए जानते है Snipping Tools के बारे में,

Snipping Tools क्या है 

Snipping Tool एक प्रोग्राम है जो Windows 7,8 एवं 10 का एक हिस्सा है जो की windows में से इंस्टाल रहता है इसका प्रयोग हम कंप्यूटर के डेस्कटॉप या अन्य पेजो के स्क्रीनशॉट के लिए करते है! 


Snipping Tool यूज़ कैसे करे 

STEP 01.Snipping Tool को खोलने के लिए सबसे पहले  स्टार्ट  बटन पर क्लिक करे !



Figure.01 Snipping Tool



STEP 02. अब सर्च बॉक्स में टाइप करे Snipp,अब सर्च में जो रिजल्ट आया है Snipping Tool उस पर क्लिक करे 
Figure.02 Snipping Tool

STEP 03. अब डेस्कटॉप पर कोई भी ब्राउज़र या प्रोग्राम खुला हुआ है तो  उसको अपने अनुसार क्रॉपिंग साइज को Select करे 
Figure 03. Snipping Tool

STEP 04. जिस एरिया का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है उस एरिया को सलेक्ट करने के बाद,Crop की गयी फाइल को Save करने के लिए Option आएगा यदि स्क्रीनशॉट में आप किसी भी लाइन या Object को Highlight करना चाहते है तो Highlight वाले Icon पर Click करे 
Highlight करने के बाद Save  वाले बटन पर क्लिक करके Save  कर दे
Figure 04. Snipping Tool