-->

Microsoft Powerpoint में Presentation कैसे बनाये Besic tutorial hindi

हेल्लो दोस्तों, जैसा की हम रोज कोई न कोई जानकारियों को इस ब्लॉग के माध्यम से आप लोगो के बीच शेयर करते रहते है और आज हम आपके लिए लाये है Microsoft Powerpoint Basic Tutorial Hindi में,इस पोस्ट के माध्यम से हम Powerpoint के Basic use के बारे में जानेंगे

Microsoft Powerpoint क्या है? हिन्दी में 

Microsoft Powerpointएक ऐसा प्रोग्राम है जिसके माध्यम से हम Presentation को Create कर सकते है जो भी लोग किसी Private Company या Government Office में जॉब करते होंगे उन लोगो ने देखा होगा की Office के कार्य हेतु जब किसी टॉपिक पर meeting या प्रशिक्षण होता है तो एक प्रोजेक्टर के माध्यम से Microsoft Powerpoint  के माध्यम से बनाये गए Presentation के माध्यम से Step by Step उस टॉपिक के बारे में बताते है Microsoft Powerpoint में बनाये गए Presentation को हम ppt, pdf, Office Theme तथा Windows Media Video जैसे कई फॉर्मेट में Save  कर सकते है 
Microsoft Powerpoint Tutorial Hindi
Microsoft Powerpoint kya hai?


Microsoft Powerpoint में Presentation कैसे बनाये?

Microsoft Powerpoint बनाने के लिए जो महत्वपूर्ण  आप्शन होते है उनके बारे में हम बताएँगे इसके लिए हम उदाहरण के लिए १ पेज का Presentation बनायेगे जो की मोबाइल के बारे में होगा जिसमे हमें हर आप्शन के बारे में आसानी से समझ में आ जायेगा 
  1. सबसे पहले हम Microsoft Powerpoint को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Open करेंगे 
  2. Powerpoint Open होने के बाद Home Tab के अंतर्गत Layout पर क्लिक करके और उसमे हम Blank Layout को Choose करेंगे 
  3. Layout को Choose करने के बाद Design वाले option के अंतर्गत Background Style वाले आप्शन पर क्लिक करके थीम के Background Color को choose करेंगे 
  4. अब हम Animation वाले Tab पर क्लिक करेंगे और Image को Select करके उसमे कोई Animation Add करेंगे 
  5. Animation का समय सेट करने के लिए हम Timing वाले Group में जाकर टाइम को सेट कर सकते है और यह timing की सेटिंग को हम इसी Group के अंतर्गत जाकर सभी Content के Animation पर लागू कर सकते है 
  6. उसके बाद हम फिर से Insert Tab पर क्लिक करेंगे और Text को लिखने के लाइट WordArt पर क्लिक करेंगे WordArt पर Click करने के बाद हम उसके Position तथा color को कस्टमाइज करेंगे और फिर text पर Transition को लगायेंगे 
  7. अब हम उस मोबाइल से सम्बंधित जानकारियों को उसके बगल में लिखेंगे उससे सम्बंधित text को लिखने के लिए हम उसमे लाइन के माध्यम से  Indicate करेंगे जिसे हम insert tab में Shape पर क्लिक करके Insert कर सकते है फिर उसके बाद text को लिखे फिर उसमे Animation add करे ऐसा आपको हर text पर क्रम Wise करना है text को लिखने के लिए आप Shape आप्शन का ही प्रयोग करे और उसे No Color पर Customize करे फिर Edit करके text को लिखे 
  8. यहाँ पर एक बात ध्यान में रखना है Presentation में आप सबसे पहले लाइन को बना कर Indicate करे और उसके बारे में सारी जानकारी फिर उसके बाद उसमे Serial Wise Animation add करे
अब हमारी स्लाइड तैयार हो चुकी है अब यदि आप इस Current Slide का Preview देखना चाहते है तो Slide Show Tab में जाकर From Current Slide पर क्लिक करके इसका Preview देख सकते है  इसके बाद आप और भी Slide बनाना चाहते है तो आप Home Tab के अंतर्गत New Slide आप्शन पर क्लिक करके नयी Blank स्लाइड को Insert कर सकते है नीचे दिए गए चित्र में आप देख सकते है जो जिस Presentation को बनाकर बताया है वह किस तरह से दिखता है 
Microsoft Persentation kaise banaye Example Hinditechyatra
Microsoft Presentation Exxample Image 


नोट:- उपरोक्त चित्र में बताये गए प्रोडक्ट को sirf उदाहरण  के लिए बताया गया है इसका कोई वास्तविक प्रोडक्ट से कोई सम्बन्ध नही है