Computer Kya Hota hai
हेलो दोस्तों,आज हम इस पोस्ट में कंप्यूटर के बारे में बात करने वाले है आज के समय में कंप्यूटर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है कंप्यूटर के माध्यम से हम कठिन से कठिन कार्य को बहुत ही आसानी से कर सकते है लगभग बहुत से लोग है जो कंप्यूटर का Use करते है, भी जानना चाहते है कंप्यूटर के बारे में तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट में हम बताएँगे कंप्यूटर क्या होता है,कंप्यूटर के कितने भाग होते है एवं कम्प्यूटर से जुडी सभी जानकारियों को आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आज आपके साथ शेयर करेंगे
कंप्यूटर क्या है (What is Computer)
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसका अविष्कार Calculation करने के लिए हुआ था। कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के Compute शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है गणना करना,कंप्यूटर को हम हिंदी में संगणक मशीन कहते है कप्म्यूटर का Use लगभग सभी सरकारी एवं प्राइवेट कार्यालयों में किया जाता है
Computer क्या है 01. |
कंप्यूटर का फुलफॉर्म क्या होता है
- C-Common
- O-Oriented
- M-Machine
- P-Particularly
- U-United and used under
- T-Technical and
- E-Educational
- R-Research
01. इनपुट क्या होता है
इनपुट:-जैसा की हम सभी लोग जानते है कंप्यूटर एक अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाइस की तरह एक इलैक्ट्रोनिक मशीन है। तथा इनपुट डिवाइस एक उपकरण है जो कंप्यूटर सिस्टम को इनपुट प्रदान करता है कंप्यूटर में इनपुट माइक्रोफोन,माउस,कीबोर्ड तथा प्रिंटर (स्केनर) किया जाता है।
02. प्रोसेसिंग क्या होता है
प्रोसेसिंग:-आपके द्वारा अपने कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस के द्वारा दी गयी कमांड या प्रोसेसर के द्वारा सॉफ्टवेयर में निर्देशानुसार कार्य करता है CPU से यह डाटा या निर्देश लेता है और दिए गए निर्देशों के आधार पर सभी प्रकार गणना करता है।
03. स्टोरेज क्या होता है
स्टोरेज:-स्टोरेज वह साधन है जिसके दवारा किसी भी डाटा को स्थाई रूप से सुरक्षित रखा जा सकता है यह डाटा स्टोरेज में तब तक सुरक्षित रहेगा जब तक आप इसे डिलीट नहीं करेंगे ख़ास तौर पर हार्ड डिस्क पर,स्टोरेज आम तौर पर हार्ड ड्राइव,फ़्लैश ड्राइव,CD या क्लाउड अकाउंट पर होता है
Post a Comment