-->

शौचालय की लिस्ट में अपना नाम देखे SBM Sauchalay List 2020

दोस्तों आज हम बात करेंगे भारत सरकार के बहुत ही महत्वपूर्ण योजना के बारे में जिसका नाम है स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय के निर्माण हेतु 12000 रूपये की धनराशि आवंटित की जाती है जब इस योजना हेतु पात्र लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय की धनराशि  उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है तो उसके बाद लाभार्थियों द्वारा स्वच्छ शौचालय का निर्माण कार्य किया जाता है 



इस योजना के मॉनिटरिंग हेतु भारत सरकार की एक वेबसाइट बनायीं गयी है जिसमे जिन लाभार्थियों को शौचालय का लाभ दिया जाता है उस लाभार्थियों की फीडिंग भारत सरकार की वेबसाइट पर फीड कराया जाता है और जब लाभार्थियों द्वारा स्वच्छ शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाता है तो  भारत सरकार के वेबसाइट पर उसकी फोटो अपलोड की जाती है


शौचालय हेतु आवेदन कैसे करे Shauchalay Aawedan Kaise Kare  

स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय का आवेदन करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप अपने ग्राम प्रधान से मिले एवं  डॉक्यूमेंट जैसे आधारकार्ड और  बैंक पासबुक की छायाप्रति ग्राम प्रधान या अपने  ग्राम पंचायत सचिव के पास जमा कर दे और जैसे ही  ग्राम पंचायत को उच्च स्तर से लक्ष्य प्राप्त होगा आपको शौचालय की अनुदानं राशि 12000 की दर से आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी लेकिन आप इस योजना हेतु तब ही पत्र होंगे आपके पास पहले से शौचालय न बने हो,न ही आपके परिवार में किसी को पूर्व से शौचालय का आवंटन हुआ हो  और आप इस योजना की पात्रता की  श्रेणीं में आते हो 

शौचालय की लिस्ट में अपना नाम देखे SBM Sauchalay List 2020 

आज के समय में तो सभी के पास स्मार्ट फ़ोन  हम आपको बताएँगे की बिना कही जाये आप अपने स्मार्ट फ़ोन से ही कैसे शौचालय की लिस्ट में अपना नाम देख सकते है भारत सरकार के वेबसाइट स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यदि आप अपना नाम देखना चाहते है तो आपको भारत सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा 
भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन वेबसाइट पर के लिए  आप यहाँ पर क्लिक करे 
जैसे ही आप स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको कुछ(जैसे चित्र संख्या 01 में दिखाया गया है) इस तरह का इंटरफ़ेस मिलेगा  
चित्र संख्या 01.


इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको रिपोर्ट की एक रिपोर्ट की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे आपको A03(Swachh Bharat Mission Target vs Achievement on the Basis of Detail Entered) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उपरोक्त ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद  पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने State का नाम,District का नाम एवं ब्लॉक का नाम सलेक्ट करना है फिर View Report पर क्लिक करना है जैसा की चित्र  संख्या 02. में दिखाया गया है 
चित्र संख्या 02. 




जैसे ही आप View Report पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके विकास खंड में जितने भी ग्राम पंचायत है सभी की सूची खुल जाएगी अब इसमें वित्तीय वर्ष वार संख्यात्माक रिपोर्ट दिखेगा  अब जो आपकी ग्राम पंचायत है उसके सामने जो नीले कलर की संख्या दिख रही है उस पर आप क्लिक करें एवं अपने नाम को सर्च करे इसी तरह से आप  अपने ग्राम पंचायत के सामने सभी नीले वाले कलर पर क्लिक करके अपना नाम सर्च कर ले अधिक जानकारी के लिए चित्र संख्या 03. देखे 


चित्र संख्या 03.







यदि सूची में आपका नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो आप उपरोक्त बताये गए डॉक्यूमेंट के साथ आप अपने सचिव ग्राम पंचायत या ग्राम प्रधान से सम्पर्क करे 
उपरोक्त रिपोर्ट भारत के किसी भी राज्य के लाभार्थी  इसी तरह से देख सकते है