-->

Phone Number Search Online Free

 

दोस्तों आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्ट फोन का Use करते होंगे जानने वाले और अनजान लोग भी कॉल करते रहते है और जब किसी Unknown नंबर से कॉल आती है तो हम सभी लोग सोचते है कि जो Unknown नंबर से कॉल आ रही है ये किसकी है कैसे पता करे  तो आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन जिसको इनस्टॉल करने के बाद जैसे ही आपके फ़ोन पर किसी की कॉल आती है तो तुरंत उस व्यक्ति का नाम दिखने लगेगा और जो Unknown नंबर काल आ रहा है उस व्यक्ति का नाम पता चल जायेगा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के मदद से ऑनलाइन Website से भी उक्त जानकारी को प्राप्त कर सकते है  

 

तो चलिए हम जानते है की किस तरह से Unknown नंबर का पता लगाते है हम सबसे पहले आपको कंप्यूटर या लैपटॉप से बताएँगे की किस तरह से Unknown का पता लगाते है 
 

कंप्यूटर से किसी नम्बर का पता कैसे लगाए (How to find a number from computer)


कंप्यूटर के माध्यम से आपके फ़ोन पर आये हुए Unknown नंबर का पता लगाने के लिए आपको https://www.truecaller.com/  वेबसाइट पर जाना होगा आपको नीचे दिखाए गए चित्र संख्या 01. के तरह से इंटरफ़ेस मिलेगा 


चित्र संख्या 01.




उपरोक्त वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Sign in पर क्लिक करना है जैसे ही आप Sign in पर क्लिक करेंगे तो आपको 02 तरह ऑप्शन दिखाई देंगे एक Sign in with Google एवं दूसरा Sign in with Microsoft. अब आपके पास जो ID हो उसी से Sign in करे जैसा की चित्र संख्या 02. में दर्शाया गया है 

चित्र संख्या 02.

Sign in करने के बाद एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमे आपको उस नम्बर को डालना है जिसके बारे आप जानना चाहते है सर्च बॉक्स में नंबर डालने के बाद सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिसका नंबर होगा उसका नाम  आ जायेगा 





मोबाइल से किसी नंबर का पता कैसे करे (How to find a number from mobile)


यदि आप फ़ोन के माध्यम से जानना चाहते है की किसी Unknown नबर से आने वाली कॉल के बारे में आपको पता चले तो हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप Unknown नंबर से आने वाली हर कॉल के बारे में आपको पता चलेगा आपको  मोबाइल से किसी नंबर का पता करने के लिए आपको TrueCaller  नाम का एक एप्लीकेशन अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा और फिर अपने फ़ोन में नम्बर से Log in करना होगा लॉगिन करने के बाद जब जितने भी Unknown नंबर से साल आएगी तो आपको उस व्यक्ति के नाम के बारे में पता चल जायेगा यह एप्लीकेशन आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जायेगा