-->

Mobile WiFi Network Settings Detail Hindi

 हेल्लो दोस्तों  जैसा की आप सभी लोग जानते है की हम अपने फ़ोन के सेटिंग्स में जाकर अपने फ़ोन से सम्बंधित किसी भी सेटिंग्स या एप्लीकेशन को मैनेज कर सकते है वैसे तो मोबाइल में किसी भी सेटिंग्स या एप्लीकेशन को मैनेज करना बहुत ही आसान है लेकिन यदि हम अपने फ़ोन में किसी तरह की सेटिंग को एक बार करते है तो उसे भूल जाते है की हम किस आप्शन पर जाकर कोन सी सेटिंग्स किये थे इसी बात को ध्यान में रखकर हम अपने इस ब्लॉग  पर  मोबाइल के हर एक सेटिंग्स की जानकारी को शेयर कर रहे है जिससे यदि भविष्य में हम किसी सेटिंग को मैनेज करके भूल गए है तो इस ब्लॉग पर आकर हम अपने मोबाइल के किसी भी सेटिंग की जानकारी कर सकते है की किस आप्शन पर कौन सी सेटिंग्स होती है 

किसी भी Mobile के WiFi के सेटिंग को कैसे Manage करे

जैसा कि हम सभी लोग जानते है की हमारे फ़ोन में WiFi Network दिया रहता है जिसके माध्यम से हम अपने फ़ोन को किसी दुसरे फ़ोन या Hotspost से Connect करके अपने फ़ोन के डाटा को Transfer या Received कर सकते है तथा इन्टरनेट को Use कर सकते है तो आईये जानते है की हम WiFi आप्शन का प्रयोग हम कैसे करते है 

WiFi Settings का प्रयोग

आप अपने Mobile के Setting में जाकर Wifi आप्शन पर Click करे तथा नीचे दिए आप्शन को Manage कर सकते है 

WiFi 

हम अपने फ़ोन के WiFi को चालू करके किसी फ़ोन या राऊटर से कनेक्ट करके अपने फ़ोन में इन्टरनेट का उपयोग कर सकते है हम ऐसा तब करते है जब हमारे फ़ोन में लगे SIM का Net Pack ख़त्म हो जाता है या हमारे फ़ोन में सिम न लगा हो या हमें कोई बड़ी फाइल download करना होता है तब भी हम अपने फ़ोन के WiFi को ON करके किसी फ़ोन या राऊटर से कनेक्ट करके अपने फाइल को डाउनलोड कर सकते है 
हमें अपने फ़ोन के WiFi को ON पर ऐसे सभी Hotspot Network Available हो जायेंगे जिससे हम अपने फ़ोन को Connect कर सकते है तथा आप Add Network पर Click करके या QR कोड Scanner पर Click करके आप नेटवर्क से Connect कर सकते है 

हम अपने फ़ोन के WiFi को चालू करके किसी फ़ोन या राऊटर से कनेक्ट करके अपने फ़ोन में इन्टरनेट का उपयोग कर सकते है हम ऐसा तब करते है जब हमारे फ़ोन में लगे SIM का Net Pack ख़त्म हो जाता है या हमारे फ़ोन में सिम न लगा हो या हमें कोई बड़ी फाइल download करना होता है तब भी हम अपने फ़ोन के WiFi को ON करके किसी फ़ोन या राऊटर से कनेक्ट करके अपने फाइल को डाउनलोड कर सकते है  हमें अपने फ़ोन के WiFi को ON पर ऐसे सभी Hotspot Network Available हो जायेंगे जिससे हम अपने फ़ोन को Connect कर सकते है तथा आप Add Network पर Click करके या QR कोड Scanner पर Click करके आप नेटवर्क से Connect कर सकते है
Mobile WiFi Setting Figure1




Wi-Fi Preferences

Turn on WiFi Automatically (इस आप्शन को On करने पर)
ऐसे WiFi नेटवर्क जिससे पहले से आप अपने फ़ोन को कनेक्ट किया था उस नेटवर्क के पास आने पर अपने आप कनेक्ट हो जायेगा

Notify for Public Network

इस आप्शन को On करने के बाद ऐसे Hotspot नेटवर्क जिसके आप पास में है उसके बारे में आपको जानकारी देगा

Turn on WiFi Automatically (इस आप्शन को On करने पर) ऐसे WiFi नेटवर्क जिससे पहले से आप अपने फ़ोन को कनेक्ट किया था उस नेटवर्क के पास आने पर अपने आप कनेक्ट हो जायेगा
Mobile WiFi Setting Figure2


Save Network

इस आप्शन के अंतर्गत आपको ऐसे सभी नेटवर्क दिखेंगे जिससे हम अपने फ़ोन को 1 बार किसी Hotspot नेटवर्क से कनेक्ट किये रहते है और उस Hotspot नेटवर्क का पासवर्ड Save हो जाता है यदि उस Hotspot Network का पासवर्ड नहीं change हुआ होगा तो दुबारा उस नेटवर्क के Range पर आने के बाद Automatic Connect हो जाता है यदि  Save Network में से किसी भी नेटवर्क का पासवर्ड change हो गया है तो आप उस save network पर click करके use Manage कर सकते है 


इस आप्शन के अंतर्गत आपको ऐसे सभी नेटवर्क दिखेंगे जिससे हम अपने फ़ोन को 1 बार किसी Hotspot नेटवर्क से कनेक्ट किये रहते है और उस Hotspot नेटवर्क का पासवर्ड Save हो जाता है यदि उस Hotspot Network का पासवर्ड नहीं change हुआ होगा तो दुबारा उस नेटवर्क के Range पर आने के बाद Automatic Connect हो जाता है यदि  Save Network में से किसी भी नेटवर्क का पासवर्ड change हो गया है तो आप उस save network पर click करके use Manage कर सकते है
Mobile WiFi Setting Figure3




उपरोक्त बताये गए सेटिंग्स के माध्यम से हम अपने Mobile के WiFi Settings को को बहुत ही आसानी से समझ सकते है