-->

Windows 7 Safe Mode

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Safe Mode Windows 7 के बारे में,Windows 7 को Safe Mode  में कैसे ऑन करते है आज के समय में यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप का प्रयोग करते है तो जाहिर सी बात  है की हमें कभी-कभी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके बारे  हम कभी सोच भी नहीं सकते,कभी-कभी Installed Windows OS में ऐसी समस्याएं आ जाती है की हमें अपने सिस्टम को Safe Mode में स्टार्ट करना पड़ता है और फिर कंप्यूटर में होने वाली समस्या  को सही करके Normal Windows में स्टार्ट करते है तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे


Windows OS में Safe Mode क्या होता है 

Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में जो Safe Mode होता है ,उससे हम अपने कंप्यूटर में होने वाले समस्याओं का निस्तारण करने के लिए हम अपने Windows OS  को  Diagnostic Startup Mode में ऑन करते है। जिसके मदद से हम अपने कप्म्यूटर में होने वाले सस्याओं के Maintenance का कार्य कर सकते है और ऐसा हम तब करते है जब हमारा Widows OS नार्मल मोड में ठीक तरह से काम नहीं करता है हम अपने कंप्यूटर को Safe Mode में स्टार्ट  करके Troubleshoot करके Auto Repair कर सकते है। Safe Mode में जब हम अपने Windows OS को स्टार्ट करते है तो वह उतने ही सर्विस,सॉफ्टवेयर और ड्राइवर को लोड करता है जितनी Safe Mode में  Windows OS  को चलाने के लिए जरूरत होती है

विंडोज 7 Safe Mode
 Safe Mode क्या होता है 




Windows 7 को Safe Mode  में कैसे ऑन करते है

Windows OS में हम कंप्यूटर को Safe Mode में 02 तरह से एंटर करा सकते है हमने दोनों तरीको को नीचे विस्तार से बताया है 




Step 01.

  • Windows 7 को Safe Mode में ऑन करने के लिए अपने कंप्यूटर को ऑन करे जैसे ही आपका कंप्यूटर ऑन होने लगे आप आप अपने कीबोर्ड से F8 बटन को लगातार प्रेस करते रहिये जब आपके स्क्रीन पर Advance Boot Option लिखकर आ जाये तो आप अपने Arrow Key के मदद से Safe Mode वाले ऑप्शन पर कर्सर को ले जाकर Enter बटन प्रेस करे अब आपका कंप्यूटर या लैपटॉप Restart होगा।आपका कंप्यूटर स्टार्ट होने के बाद Safe Mode में ऑन हो जायेगा 


Step 02.

  • इस प्रक्रिया में आप अपने Windows 7 को Safe Mode में ऑन करने के लिए अपने कीबोर्ड से Windows+R Key को दबाये,बताये गए Keys को दबाने के बाद आपके सामने एक Run नाम का बॉक्स आ जायेगा अब आपको इस बॉक्स के अंदर msconfig टाइप करना है फिर OK पर क्लिक करना है 
विंडोज 7 Safe Mode
Windows 7 Safe Mode (01)



जब आप OK पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने System Configuration की एक विंडो खुलेगी फिर आपको Boot वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर Boot वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Safe Boot ऑप्शन के चेक बॉक्स पर क्लिक करे फिर  Apply और OK पर क्लिक करे
Windows 7 Boot Option
Windows 7 Safe Mode (02) 

फिर आपके सामने सिस्टम को रीस्टार्ट करने  का मैसेज  आएगा फिर आपको Restart वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने सिस्टम को Restart कर लेना है अब आप देखेंगे की आपका कंप्यूटर Safe Mode में ऑन हो गया है  




Read Also

Windows 7 में Safe Mode से बाहर कैसे निकले

Windows OS में यदि आप अपने कंप्यूटर सिस्टम को किसी वजह से Safe Mode में ऑन किये है और आप Safe Mode में जाकर अपने समस्या को Solve कर दिए है तो आपको अपने कंप्यूटर को नार्मल मोड में ऑन करने की जरूरत पड़ती है तो चलिए हम बताते है की आप अपने कंप्यूटर सिस्टम को Safe Mode से Normal Mode में कैसे ऑन करते है 

Windows 7 में Safe Mode से बाहर कैसे निकलने के लिए आप अपने कीबोर्ड से Windows बटन दबाये या डेस्कटॉप पर माउस से स्टार्ट बटन दबाये अब Search Box में आपको Run टाइप करना है फिर जो रिजल्ट आया है उस पर क्लिक करे अब आपके सामने एक Run नाम का बॉक्स Open हो जायेगा अब जो बॉक्स खुलकर आया है आपके सामने उस बॉक्स में आपको  msconfig टाइप करना है फिर OK पर क्लिक करना है ठीक उसी तरह आपको प्रोसेस फॉलो करना है जैसा कि आपको उपरोक्त Step 1 में बताया गया है फिर आपको Boot वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Safe Boot वाले ऑप्शन  के बॉक्स को अनचेक कर दे 

Windows 07 Safe Mode
Windows 07 Safe Mode (03)


जब आप Safe Boot के बॉक्स को अनचेक करेंगे फिर आपको Apply और OK वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने सिस्टम को Restart कर दे अब आप देखेंगे की आपका सिस्टम नार्मल मोड में ओन हो गया है 




तो इस तरह से आपने हमारे इस पोस्ट में देखा की किस तरह से हम अपने Windows OS को Safe Mode में एंटर कराते है और किस तरह से Safe Mode से बहार Normal Mode में  अपने Windows OS को ऑन करते है