-->

Microsoft Excel में Duplicate Data कैसे खोजे How to find Duplicate Data in Excel file

 हेल्लो दोस्तों, आज हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की Microsoft Office से Duplicate Data कैसे खोजे दोस्तों यदि आप किसी ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करते है तो जाहिर सी बात है कि हमें Excel पर जरूर काम करना पड़ता है और जब हम किसी सॉफ्टवेर पर काम करते है तो हमें बहुत सी ऐसी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में हम पता भी नही होता है जैसे की हम कंप्यूटर पर किसी ब्राउज़र पर कार्य कर रहे है और अचानक हमें कोई कह दे की आपको Excel पर कोई फॉर्मेट बना कर देना है ऐसी स्थिति में हम सोचते है की अब हम क्या करे 
ऐसे स्थिति में हम अपने ब्राउज़र को खोलते है और इन्टरनेट पर ढूंढना शुरू कर देते है इन्ही सैम बातों को ध्यान में रख कर हम अपने इस ब्लॉग पर कंप्यूटर और Microsoft Office तथा इन्टरनेट जैसी समस्याओं पर आर्टिकल लिखते रहते है 


Microsoft Excel me Duplicate Data Kaise find kare

Microsoft Office में Duplicate डाटा को खोजने के लिए आप अपने उस excel फाइल को Open जिसमे आप Duplicate डाटा को खोजना चाहते है 
Duplicate Data को खोजने के लिए Excel फा
इल को Open करने के बाद आप उस Range या area को Select करे जिसमें आपको Duplicate डाटा को Find करना चाहते है 
फिर उसके बाद आपको Home टैब के अंतर्गत Conditional Formatting वाले आप्शन पर click करना है 
जब आप Conditional Formatting वाले आप्शन पर click करेंगे तो एक आप्शन लिस्ट खुलेगी जिसमे आपको Highlight Cells Rules वाले आप्शन पर अपने माउस के कर्सर को ले जाना है 
फिर एक आप्शन लिस्ट खुलेगी जिसमे आपको Duplicate Values वाले आप्शन पर click करना है 
अब आप देखेंगे की जिस excel फाइल के डाटा को हमने Duplicate Values के लिए select किये थे उसमे जितने भी डाटा Duplicate थे वो सभी डाटा हाईलाइट हो चुके है 
अधिक जानकारी के लिए niche दिए गए image में आप देख सकते है 



microsoft excel duplicate data kaise find kare
Microsoft Excel Duplicate data kaise find kare Figure 01









 निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की excel के किस भी फाइल में Duplicate डाटा को कैसे Find कर सकते है  यदि excel से सम्बंधित और भी जानकारियों के बारे में आप सीखना चाहते है तो आप हमसे जुड़े रहिये यदि आपको  excel एवं कंप्यूटर तथा इन्टरनेट से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे पूछ सकते है