-->

Computer me default program kaise set kare hindi

 हेल्लो दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है जिसका नाम Computer में  default program कैसे  सेट करे कंप्यूटर के प्रोग्राम में काफी जानकारी होने के बावजूद कभी-2 ऐसा होता है की कंप्यूटर के छोटी से छोटी जानकारी हमारे समझ में नहीं आती की क्या कैसे होता है कंप्यूटर पर काम करना कुछ इस तरह से होता है की जिस प्रोग्राम पर हम काम करते है उसकी जानकारी तो हमें होती है लेकिन यदि कंप्यूटर में कोई छोटी सी जानकारी लेनी होती है तो हमें इन्टरनेट का सहारा लेना पड़ता है और आप हमारे इस ब्लॉग पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर तथा इन्टरनेट से सम्बंधित जानकारी को पढ कर बहुत ही आसानी से सीख सकते है 

Computer में Default Program क्या है?

जब हम अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल पर डबल क्लिक करते है  और वह फाइल जिस प्रोग्राम में खुलती है तो उसे Default प्रोग्राम कहते है जैसे हम  pdf पर डबल क्लिक करते है और वह फाइल  अगर Google Chrome में खुलती है तो उस Extension को खुलने के लिए Google Chrome Default के रूप में सेट रहता है इसलिए वह फाइल उसी प्रोग्राम में खुलती है 
How to set Default Program in Computer
Set Default Program in Computer hindi


Computer में Default Program कैसे सेट करे?

कंप्यूटर में Default प्रोग्राम को सेट करने के लिए हम Control Panel में जायेंगे तथा उसमे Default Program पर Click करेंगे फिर आपके सामने डेस्कटॉप पर प्रोग्रामो की लिस्ट खुलकर आ जाएगी अब आपको प्रोग्राम को Select करना है जिस प्रोग्राम को आप Default के रूप में सेट करना चाहते है अब नीचे दिए गए आप्शन Set this program as default पर क्लिक करना है अब उस प्रोग्राम से जितने भी सम्बंधित फाइल का Extension होगा वह सभी उसी प्रोग्राम से खुलेंगे यदि आप डिफ़ॉल्ट के रूप में सेट किये गए प्रोग्राम में यह जानना चाहते हो की किस Extension की फाइल डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम में खुलेगी तो आप Chose defaults for this program पर click करके यह जान सकते है और यदि आप किसी Extension को उस प्रोग्राम से नहीं Open करवाना चाहते तो आप उस Extension को Unchecked कर दे 

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की कंप्यूटर में किसी प्रोग्राम को कैसे सेट करे जिसका पूरा विवरण हम हिंदी में दिए है यदि कंप्यूटर इन्टरनेट तथा Microsoft Office से सम्बंधित जानकारी को सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर पढ़ एवं सीख सकते है