-->

Gmail Settings

हेलो दोस्तों कैसे है आपलोग आशा करता हूँ कि ठीक ही होंगे आज हम बताएँगे Gmail के कुछ Important Setting के बारे में,जैसा की आप सभी जानते है की लगभग सभी लोग जीमेल का प्रयोग करते है और जीमेल के माध्यम से ईमेल भेजते है ईमेल को प्राप्त करते है आज हम इन्ही सभी के बारे में बात करेंगे जिससे आप अपने जीमेल को एक अच्छा लुक दे सके 



जीमेल सेटिंग (Gmail Setting)

जीमेल को अच्छी  तरह से लुक देने के लिए आपको सबसे पहले अपने जीमेल को लॉगिन कर लेना उसके बाद आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है सेटिंग वाले ऑप्शन पर  क्लिक करेंगे तो आपके सामने जीमेल सेटिंग का नार्मल डैशबोर्ड खुलकर आएगा जिसमे आपको 4 तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे 
  • Density.
  • Theme.
  • InboxType.
  • Reading Pane.
 


(i) Density 

इस ऑप्शन की मदद से हम अपने जीमेल में प्राप्त  होने वाले ईमेल के View का कस्टमइज़ेशन कर सकते है इसमें 3 तरह ऑप्शन होते है अब जो आपको दिखने में सही लगे उसका  सकते है 


चित्र संख्या 01.

(ii) Theme

इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने जीमेल के  Theme का चुनाव कर सकते है जिस तरह से आप अपने जीमेल के डैशबोर्ड को दिखाना चाहते है 


चित्र संख्या 02.


(iii) InboxType

इस ऑप्शन में आप अपने जीमेल के  इनबॉक्स में प्राप्त होने वाले मैसेज को अपने अनुसार सेट कर सकते है जैसे आप  किस तरह के मैसेज दिखाना चाहते है डिफाल्ट रूप में,इम्पोर्टेन्ट मैसेज पहले दिखे,अनरीड मैसेज पहले दिखे या स्टार वाले मैसेज पहले दिखे


चित्र संख्या 03.



(iv) Reading Pane

अब इसके बाद आता है हमारा रीडिंग पैन, ऑप्शन की मदद से आप  अपने जीमेल के डैशबोर्ड के रीडिंग पैन को चेंज कर सकते है 

 
चित्र संख्या 04.



Gmail all Settings 

अभी तक हमने आपको जीमेल के Quick Setting के  बताये है अब हम आपको जीमेल के सभी सेटिंग के बारे में  बताएँगे  इसके लिए आपको आपको See all Settings वाले  ऑप्शन पर क्लिक करना है अधिक जानकारी  चित्र संख्या 05 देखे 

चित्र संख्या 05.





जब हम See all Settings वाले  ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो  सेटिंग खुलकर आएगी अब हम आपको इस ऑप्शन के अंदर कुछ इम्पोर्टेन्ट सेटिंग के बारे में बताएँगे सबसे पहले हम जनरल टैब के अंदर आने वाली सेटिंग के बारे में बात करंगे 



01. जीमेल के अंदर भाषा कैसे बदले (How to change Language in Gmail) 

जीमेल के भाषा को बदलने के लिए जनरल टैब के अंदर  Language वाले ऑप्शन को खोजे फिर आपको Language  के सामने Gmail Display Language के पास ड्राप डाउन का ऑप्शन मिलेगा अब आप इस ऑप्शन में जो भाषा करना चाहे अपने जीमेल का उस भाषा का चुनाव कर सकते है 


चित्र संख्या 06.




02. जीमेल में Signature कैसे जोड़ते है 

जीमेल Signature क्या है जब हम अपने जीमेल के माध्यम से  कोई मैसेज Compose करते है तो जहा पर हम अपने मैसेज कोई टाइप करते है तो उसी के नीचे कुछ शब्द लिखे होते है जिन्हे हम सिग्नेचर कहते है वह शब्द इस तरह से होता है जैसे हम किसी पत्र को लिखते है तो अपने मैटर को लिखने के बाद उसके नीचे भवदीय या प्रार्थी शब्द का प्रयोग करते है ठीक इसी तरह जीमेल में भी होता है
 अब बात आती है कि हम सिग्नेचर को जोड़ते कैसे है इसके लिए हमें जीमेल के सेटिंग में जनरल टैब के अंदर Signature वाले ऑप्शन को सर्च करना है फिर Create New वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 


चित्र संख्या 07.


जब आप Create New वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स लिखकर आएगा जिसमे आपको अपना लिखना है उसके बाद Create वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आप देखेंगे की जहाँ पर Signature लिखा है उस ऑप्शन के सामने आपका नाम लिख कर आया है जहाँ पर आपका नाम  लिखा  ठीक उसी के बगल एक मैसेज टाइप करने का बॉक्स मिलेगा उसमे आप अपना मैसेज लिख सकते है जो भी लिखना चाहे आप उस मैसेज का कलर साइज और भी कई तरह के मॉडिफिकेशन कर सकते है फिर आप थोड़ा नीचे की और Scroll Down करेंगे तो आपको Signature Default का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे दो ड्राप डाउन मेनू होंगे उन दोनों ऑप्शन में आपको अपना नाम सलेक्ट करना है जब आपका मैसेज पूरी तरह से कम्पलीट हो जाये तो Scroll Down करके Save Change पर क्लिक कर दे 




चित्र संख्या 08.

अब जब आप नया मैसेज Compose करेंगे तो आप देखेंगे की जो अभी आपने Signature में लिखा था वो आपके मैसेज में दिखाई देने लगा है  अब आप जितने भी मैसेज Compose करेंगे सभी में ये मैसेजे दिखाई देगा 



03. जीमेल में Level और Categories  कैसे जोड़ते है 

जीमेल में Level और Categories को जोड़ने को लिए हमें सबसे पहले जीमेल के सेटिंग वाले ऑप्शन में जायेंगे फिर Level वाले Tab पर क्लिक करेंगे तो  आपके सामने 3 तरह की लिस्ट आएगी

  • System Level 
इस ऑप्शन के अंतर्गत आप जीमेल के डैशबोर्ड में दाहिने ओर दिख रहे Level को Hide or Show  कर सकते है

  • Categories  

इस ऑप्शन के अंतर्गत हम Categories जैसे Social,Updates,Forums तथा Promotions वाले ऑप्शन को Hide or Show कर सकते है  
  • Level  
इस ऑप्शनके मदद से जीमेल के डैशबोर्ड में दाहिने ओर दिख रहे Level अपने अनुसार Level Create करके जोड़ सकते है