-->

Computer Power options Tutorial hindi एवं Power Option क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज हम अपने इस पोस्ट में लेकर आये है Power Option से सम्बंधित जानकारी, इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको अपने Laptop में Power Option की Setting के बारे में कोई संका नही रहेगी इस सेटिंग के माध्यम से आप अपने लैपटॉप में काफी Changes कर सकते है जिसके बारे में नीचे पूरी तरह बिस्तार से बाते गया है 

Power Option क्या है?

Power Option Windows का एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से हम अपने लैपटॉप में ज्यादा use होने वाले Power की मात्रा को कम कर सकते है तथा Power Option फीचर के माध्यम से हम अपने लैपटॉप के Screen Light को कम ज्यादा कर सकते है इसी आप्शन का Use करके हम अपने लैपटॉप में निम्नलिखित सेटिंग्स को कर सकते है जैसे:-
  • लैपटॉप कुछ देर तक न Use होने पर Screen Light Automatic कम हो जाये,का समय सेट कर सकते है 
  • कुछ ज्यादा समय तक न use होने पर लैपटॉप की Screen Light off यांनी लैपटॉप Sleep हो जाये 
  • लैपटॉप को Sleep Mode से हटाने पर Password को लगा सकते है 
  • Power के बटन को Press करने पर लैपटॉप Sleep, Hibernate या Shutdown हो या कुछ भी न हो 
  • लैपटॉप के Lid को बंद करने पर हमारा लैपटॉप Sleep, Hibernate या Shutdown हो या कुछ भी न हो
  • अपने लैपटॉप के लिए Power Plan Create कर सकते है 
  • इसी फीचर का Use करके लैपटॉप न Use होने पर स्क्रीन Off करने का समय सेट कर सकते है 
Power Option kya hai full tutorial hindi
Power Option kya hai full tutorial hindi


Laptop Sleep Mode से Wakeup होने पर Password कैसे लगाये?

जब हम अपने लैपटॉप को Use कर रहे हो और यदि किसी काम के वजह से अपने लैपटॉप को छोड़कर कही बहार जाना पद जाता है ऐसे अस्थिति में हमारा लैपटॉप Sleep तो हो जाता है लेकिन यदि कोई व्यक्ति आकार उसमे किसी बटन को Press करता है तो हमारा लैपटॉप फिर से Resuming होकर वही से चलने लगता है जिस ब्राउज़र या सॉफ्टवेर को हम Use किये रहते है ऐसी स्थिति में हमें अपने लैपटॉप में Password लगाना बहुत ही जरूरी होता है 
Laptop Sleep Mode से Wakeup होने पर Password लगाने के लिए हम सबसे पहले अपने लैपटॉप में Control Panel को Open करेगे उसके बाद Control Panel में Power Option पर क्लिक करेंगे फिर उसके बाद Require a password on wakeup पर क्लिक करेंगे फिर Password protection on wakeup के नीचे change setting that are currently unavailable पर क्लिक करेंगे फिर उसके बाद Require a password (Recommended) पर यदि चेक बॉक्स पर टिक नही है तो उस पर टिक करेंगे उसके बाद Save Changes पर क्लिक करेंगे 
अब जब भी लैपटॉप Sleep mode से wakeup होगा तब Password इंटर करने पर लैपटॉप चलेगा 
Laptop ke sleep hone ke baad  wakeup hone par password kaise lagaye
Password protection on wakeup Laptop screen


लैपटॉप के Screen Light का समय एवं Screen Brightness को कैसे सेट करे ?

लैपटॉप के Screen Light का समय एवं Screen Brightness को सेट करने के लिए हम सबसे पहले अपने लैपटॉप में Control Panel को Open करेगे उसके बाद Control Panel में Power Option पर क्लिक करेंगे फिर उसके बाद Choose when to turn off the display पर क्लिक करना है जिसमे आपको 4 प्रकार के option मिलेंगे 
  1. Dim the Display:-इस Option के माध्यम से Screen की light कितने देर में कम हो, का समय सेट कर सकते है 
  2. Turn off the display:-इस option के माध्यम से लैपटॉप की screen कितने समय में off हो इसका समय change कर सकते है 
  3. Put the computer to sleep:-इस आप्शन के माध्यम से कंप्यूटर कितने देर में Sleep हो, का समय सेट कर सकते है 
  4. Adjust the plan Brightness:-इस आप्शन से हम अपने कंप्यूटर के screen light को घटा-बढ़ा सकते है 
computer me screen light sleep time kaise set kare
लैपटॉप के Screen Light का समय एवं Screen Brightness को कैसे सेट करे ?


निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की Power Option के मदद से हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के screen  lightको  off, Put the computer to sleep, Dim the Display तथा Adjust the plan Brightness को कैसे सेट कर सकते है