Best Video Android Apps Free (हिंदी में)
05 Best Video Editing Android Application
Google Play Store पर बहुत सारे वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन उपलब्ध है लेकिन उन्ही एप्लीकेशनों में से चुनकर हम आपके लिए कुछ खास वीडियो एप्प लेकर आये है जिससे आप अपने वीडियो को कुछ अलग तरीके से बनाकर अपने साथ शेयर करे और आप अपनी अलग पहचान बनाये, Android App के माध्यम से
01. Kine Master
Kine Master Android Video Applicaton में से एक है जो की Google Play Store पर आसानी से मिल जायेगा अन्य Video Editing Application की तरह आप इसमें आसानी से वीडियो एडिट कर पाएंगे इस एप्लीकेशन में आप भिभिन्न प्रकार के इफेक्ट को जोड़ सकते है इसके अतिरिक्त Audio Filter, क्रोमा की(ग्रीन स्क्रीन के लिए) विभिन्न इफेक्ट Transition जैसे कई प्रकार के टूल्स उपलब्ध है आप इसे कुछ समय के लिए Trail Mode में प्रयोग कर सकते है,हालांकि वाटर मार्क हटाने एवं प्रीमियम टूल का उपयोग तब ही कर पाएंगे जब आप एप्लीकेशन को खरीदेंगे!
Some Special Features of Kine Master (Kine Master की विशेषताएं)
01. वीडियो,चित्र,स्टीकर Special Effect,Text and Handwriting की कई Layers को जोड़ सकते है.
02. Color adjustment और enhance वीडियो और इमेज टूल्स।
03. आप अपने वीडियो को Reverse कर सकते है.
04. Voice Cover,Voice Change,Sound Effect और Background Music जोड़ सकते है.
05. Time Lapse और Slow Motion जैसे टूल्स उपलब्ध है.
02. Power Director.
यदि आप सिनेमाई शैली की वीडियो शूट कर रहे है या अपने नवीनतम रोमांच के वीडियो या रोमंचक यादगार पल को शायर करने के लिए क्लिप का संयोजन कर रहे है तो आपके लिए एकदम सही वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्प है इस एप्प का उपयोग करके आप ग्रीन स्क्रीन का वीडियो बना सकते है इसकी अधिकांश आप्शन्स फ्री Version में उपलब्ध है लेकिन पूर्ण Version में अपग्रेड करने से आपको वॉटरमार्क,विज्ञापन यहाँ तक की 1080 और 4K रिजॉल्यूशन में वीडियो निकलने की अनुमति देते है.
Some Special Features of Power Director (Power Director की विशेषताएं)
01. हार्डवेयर सपोर्ट के साथ 4K में वीडियो एक्सपोर्ट सकते है.
02. Fast-Forword या Slow Motion वीडियो बना सकते है.
02. Fast-Forword या Slow Motion वीडियो बना सकते है.
03. क्रोमा-की का उपयोग करके हरे स्क्रीन के बैकग्राउंड पसंदीदा बैकग्राउंड के साथ बदल सकते है.
04. Power Director वीडियो को सीधे YouTube या Facebook पर अपलोड कर सकते है.
05. सरल टैप के साथ वीडियो को ट्रिम,स्प्लिट और रोटेट कर सकते है.
👉👉 Power Director को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
03. FilmoraGo.
इस एप्लीकेशन को WonderShare नाम के कंपनी दवारा Develop किया गया है FilmoraGo App के द्वारा वीडियो एडिटिंग की जाती है जो भी यूजर Youtube में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो उनके लिए यह वीडियो बहुत ही Helpful है FilmoraGo रचनात्मक होने के लिए उन्नत सुबिधाओ और Tons के साथ एक आसान उपयोग वाला वीडियो एडिटिंग एप्प है संगीत वीडियो एडिटिंग करे अपने वीडियो बनाये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे FilmoraGo Pro अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन के साथ आपके पास सभी फीचर्स और पैड एडिटिंग फीचर सहित स्टीकर,फ़िल्टर पैकेज आदि का प्रयोग कर सकेंगे वॉटरमार्क व Logo Roll स्वचालित रूप से हटा दिए जायेंगे
Some Special Features of FilmoraGo (FilmoraGo की विशेषताएं)
01. क्लिप रोटेशन
02. कॉपी/रोटेड क्लिप
03. एडजेस्ट वीडियो स्पीड/वॉल्यूम/म्यूट
04. ट्रिम एवं स्प्लिट वीडियो
05. टेक्स्ट एनीमेशन
06. वीडियो और फोटो पर टेक्स्ट या स्टीकर जोड़े
👉👉 FilmoraGo को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
04. Movie Maker.
वीडियो एडिटिंग एप्प की इस सूची में शामिल होने के लिए एक और अच्छा वीडियो एडिटिंग एप्प Movie Maker है यह वीडियो एडिटिंग टूल्स के साथ 100% मुफ्त है जिसे यूज़ करना बेहद आसान है एप्लीकेशन को स्क़्वेयर्ड प्रारूप में इंस्टाग्राम के लिए 16:9 वीडियो या वेडो बनाने का कुशल साधन का प्रदान करता है यह एप्प छोटे वीडियो बनाने के लिए उपयोगी है लेकिन या बहुत सरे विज्ञापन प्रदर्शित करता है,जो बहुत परेशान कर सकता है
Some Special Features of Movie Maker (Movie Meker की विशेषताएं)
01. आप अधिकतम 50 फोटो के साथ अपनी गैलरी से कई प्रकार के छबियों का चयन कर सकते है
02. मोशन ट्रैक एनीमेशन इफ़ेक्ट और टेक्स्ट एनीमेशन इफ़ेक्ट जैसे टूल्स मिलेंगे
03. संगीत जोड़ने एवं स्लाइड शो बनाने की सुबिधा है
04. स्टीकर,फ़िल्टर एवं सिनेमाई इफेक्ट का प्रयोग कर सकते है
03. संगीत जोड़ने एवं स्लाइड शो बनाने की सुबिधा है
04. स्टीकर,फ़िल्टर एवं सिनेमाई इफेक्ट का प्रयोग कर सकते है
👉👉 MovieMaker को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
04. Quik.
Quik वीडियो एडिटर एप्प्स एक नयी जेनरेशन से है यदि आप कुछ सरल तरीके से वीडियो एडिटिंग करना चाहते है तो यह वीडियो एप्प आपके लिए महत्वपूर्ण है जिस तरह से यह काम करता है आप इस ऐप में 50 वीडियो और फोटो फोटो जोड़ते है ऐप फिर उनका Analyzes करता है और उनमे से एक छोटा वीडियो निकलता है Quik में लगभग 02 दर्जन वीडियो इफेक्ट है और आप वीडियो को एक्सपर्ट करने से पहले कस्टमाइज़ कर सकते है यह एप्लीकेशन बिलकुल फ्री है
Some Special Features of Quik (Quik की विशेषताएं)
01. फोटो एवं वीडियो के क्लिप को रोटेड एवं ट्रिम जार सकते है
02. Footage को गति दे या स्लो मोशन में चलाये
02. Footage को गति दे या स्लो मोशन में चलाये
03. इंस्टाग्राम पर आसान शेयरिंग के लिए सिनेमा स्कवायर या पोट्रेट फॉर्मेटिंग चुन सकते है
04. गाने में किसी भी बिंदु पर अपना साउंडट्रैक शुरू करे
👉👉 Quik को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
05 Best Video Editing Android Application
Post a Comment