-->

CCC Certificate Digital Verify Kaise Kare

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे CCC Certificate को हमेशा के लिए Digital Verify करने के बारे में,जैसा की आप सभी लोग जानते की हमें जब कंप्यूटर ऑपरेटर या अन्य किसी पोस्ट के लिए गवर्नमेंट या प्राइवेट कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई करते है तो उसमे CCC Certificate की आवश्यकता होती है 

CCC कोर्स करने के लिए हमें NIELIT वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है ऑनलाइन आवेदन के एक महीने बाद आपका Admit Card आता है फिर CCC Exam के लगभग 1 महीने बाद रिजल्ट आ जाता है फिर उसके बाद हमें अपने CCC Certificate को डाउनलोड करना होता है और जब हम CCC Certificate को डाउनलोड करते है तो आप देखेंगे की आपकी CCC Certificate पर Question Mark लगा होता है आपको अपने CCC Certificate को प्रिंट करने से पहले Certificate को Verify करना पड़ता है यदि आप CCC Certificate को बिना Verify किये कही अटैच  वह मान्य नहीं होता है इसलिए CCC Certificate को वेरीफाई करना जरूरी होता है 

CCC Certificate Verify
CCC Certificate Verification 01.

हम आपको अपने इस पोस्ट में बताएँगे की जैसे आप अपने CCC Certificate को एक बार वेरीफाई करके हमेशा कैसे करे 

CCC Certificate को Verify कैसे करे 

CCC Certificate को Verify करने के लिए हम आपको इस पोस्ट में सबसे आसान तरीका बताएँगे। CCC Certificate को वेरीफाई करने के लिए हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Foxit Reader नाम का एक सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा जिसे आप Google पर सर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है या फिर आप Filehippo.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। Foxit Reader सॉफ्टवेयर  डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर ले। जब आप Foxit Reader सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेंगे तो आपके डेस्कटॉप पर Foxit Reader का एक शॉर्टकट बन के आ जायेगा। 

Step 01: अब आप जो CCC Certificate को डाउनलोड किये है उसे उस पर माउस से Right क्लिक करे। फिर Open With वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। फिर आप Foxit Reader वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

CCC Certificate Verification
CCC Certificate Verification 02.


Step 02: अब आप जो CCC Certificate  डाउनलोड किये है वो Foxit Reader में Open हो जायेगा अब आपको माउस से पीले कलर वाले Question Mark पर Right बटन से क्लिक करना है माउस से Right बटन से क्लिक करने के बाद आपको Valid Signature पर क्लिक करना है  
CCC Certificate Verification 03.


.
Step 03: जब आप Valid Signature पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Signature Verification का पॉपअप खुल कर आएगा फिर आपको Signature Properties पर क्लिक करना है 
CCC Certificate Verification 04.





Step 04: जब आप Signature Properties  पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Signature Properties का पॉपअप खुलकर आएगा। फिर Show Certificate पर क्लिक करना है 
CCC Certificate Verification 04.
CCC Certificate Verification 05.



Step 05: जब आप Show Certificate पर क्लिक करेंगे तो Certificate Viewer का पॉपअप खुलकर आएगा फिर आपको Add to Trusted Certificate क्लिक करके OK पर क्लिक करना है 
CCC Certificate Verification 06.

Step 06: अब आप देखेंगे की आपका CCC के Certificate का Digital Verification हो चूका है 

CCC Certificate Verification 07.


तो इस तरह से हमने अपने CCC के Certificate को Finlay Verify कर लिया। 


Verified CCC Certificate को Save कैसे करे 

दोस्तों अपने  CCC Certificate को  Verify  करने के बाद अब हम अपने Verified CCC Certificate को सेव करेंगे जिससे  हमें अपने CCC Certificate को दुबारा Verify करने की जरूरत न पड़े। 

Step 01: Verified CCC Certificate को Save करने के लिए हमें Foxit Reader के अंदर ही अपने CCC Certificate पर Keyboard से CTRL+P बटन को दबाना है फिर प्रिंट का पॉपअप खुलेगा

Step 02:  जब प्रिंट का पॉपअप खुलेगा तो उसके बाद जहाँ पर प्रिंटर सलेक्ट किया जाता है वहां पर Send to One Note का ऑप्शन दिखाई देगा (नोट:-यह ऑप्शन तब ही दिखेगा जब आपके कंप्यूटर में Microsoft Office इनस्टॉल होगा) 

Step 03: जब आप Send to One Note पर क्लिक करके OK पर क्लिक करेंगे तो आपका Verified CCC Certificate Send to One Note में खुल जायेगा

CCC Certificate Verification 08.



 Step 04: जब Send to One Note में खुल जाये तो  आपको माउस से राइट क्लिक करना है फिर जो ऑप्शन खुलेगा उसमे आपको Save as ऑप्शन को सलेक्ट करना है 

 Step 05:  Save as ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद जहाँ पर आप CCC Certificate को सेव करना है वहां पर सेव कर दीजिये अब आपका Verified CCC Certificate हमेशा के लिए सेव हो गया है अब आपको वेरीफाई नहीं करना पड़ेगा

तो इस तरह से हमने जाना की CCC Certificate को किस तरह से Verify किया जाता है और किस तरह से Verified CCC Certificate को हमेशा के लिए सेव कर सकते है जिससे हमें कभी दुबारा वेरिफ़िएड करने की जरूरत न पड़े