Fix Excel Error (हिंदी में)
Fix Excel Error:-There was a problem sending the command to the program.
हेलो दोस्तों,
आज हम बात करेंगे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बारे में जो की एक बहुत ही महत्वपूर्ण PC प्रोग्राम है जिसका Use खासतौर से कार्यालयों में किया जाता है लेकिन इस प्रोग्राम पर तब कार्य करना संभव नहीं है जब कमांड एरर मिल रहा हो,आमतौर पर यह त्रुटि सन्देश ऑफिस पैकेज से जुड़ा होता है यह समस्या तब होती है जब उपयोगकर्ता Excel,Word,PowerPoint या पुराने ऑफिस Version में बनाये गए एक्सेस डॉक्यूमेंट को खोलने का प्रयास करते है विंडोज डायनेमिक डेटा एक्सचेंज कमांड (DDE) को Microsoft Office Apps को भेजता है,लेकिन OS Application से कनेक्ट करने में विफल रहता है,जो इस त्रुटि कोड को दर्शाता है
Step 01.
सबसे पहले हम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के Excel File को खोलते है उसके बाद Menu Bar में दिख रहे File वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है फिर उसके बाद एक डायलॉग बॉक्स नीचे की तरफ खुलेगी फिर उसमे हम Options पर क्लिक करेंगे !अधिक जानकारी के लिए चित्र संख्या 01. देखें
चित्र संख्या 01.
Step 02.
Options पर क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स खुलकर आएगा फिर आप Advanced वाले Option पर क्लिक करे फिर उसी डायलॉग बॉक्स में आप General Tab को ढूंढें फिर उसी के अंतर्गत आता है Ignore other application that use DDE का ऑप्शन आपको मिल जायेगा!अधिक जानकारी के लिए चित्र संख्या 02. देखें
चित्र संख्या 02.
Step 03.
अब जो ऑप्शन मिले है उस ऑप्शन पर जो टिक लगा है उसको हटाना है जैसा की चित्र संख्या 03 में दर्शाया गया है टिक को हटाने के बाद OK पर क्लिक करे अधिक जानकारी के लिए चित्र संख्या 03 देखें
चित्र संख्या 03.
अब जो Excel File को खोलने में एरर आ रहा था वो सही हो चुका है
Post a Comment